Breaking News

UP समाचार: यूपी में पहली चरण में वोटिंग 60.59 प्रतिशत हुई, 2019 के मुकाबले 5.9% कम हुई।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि रामपुर 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रहा। वर्ष 2019 के मुकाबले पहले चरण की इन सीटों पर करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े हैं। अपेक्षाकृत कम मतदान की वजह से नतीजों को लेकर सियासी दलों की धुकधुकी भी बढ़ गई है। चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के पहले चरण में 8 लोक सभा क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सु, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुआ और इसके समाप्त होने के समय सायं 6 बजे के बाद भी तमाम मतदेय स्थलों पर लाइनें लगी हुई थीं। देर रात मिले आंकड़ों के अनुसार, मतदान की परीक्षा में सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना प्रथम श्रेणी में पास हुए। यहां मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से अधिक रहा। रामपुर, बिजनौर और नगीना में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ। इसी के साथ ही आठ सीटों के लिए 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।

19 अप्रैल को आठ सीटों पर कुल मतदान ( लगभग प्रतिशत में)

 

पीलीभीत : 63.39

 

मुरादाबाद : 60.05

 

रामपुर : 55.75

 

सहारनपुर : 66.65

 

कैराना : 61.17

 

मुजफ्फरनगर : 60.02

 

बिजनौर : 58.21

 

नगीना : 59.54

पहले चरण में औसत मतदान प्रतिशत -60.59 प्रतिशत

इन सीटों पर वर्ष 2019 का मतदान प्रतिशत

 

पीलीभीत-67.41

 

मुरादाबाद-65.46

 

रामपुर-63.19

 

सहारनपुर -70.87

 

कैराना-67.45

 

मुजफ्फरनगर-68.42

 

बिजनौर-66.22

 

नगीना सु-63.66

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *