Breaking News

हाथरस समाचार :सफाईकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले साथी ने थाना घेरा

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के शहर से लगे नगला अलगर्जी में 26 मार्च की सुबह एक व्यक्ति ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारी से अभद्रता कर दी। घटना की जानकारी होने पर नगर पालिका सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी व काफी संख्या में सफाई कर्मचारी कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गए। जहां इन लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जैसे-तैसे इन लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

 

नगर पालिका परिषद में तैनात एक सफाई कर्मचारी 26 मार्च की सुबह शहर से लगे नगला अलगर्जी में सफाई कार्य कर रहा था। आरोप है कि तभी वहां रहने वाले एक व्यक्ति ने सफाई कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर अभद्रता कर दी। पीड़ित सफाई कर्मचारी ने तुरंत इसकी जानकारी नगर पालिका सफाई यूनियन के पदाधिकारी व साथ सफाई कर्मचारियों को दी। इस पर सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व काफी संख्या में सफाई कर्मचारी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कूड़ा-कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गए।

जहां यह लोग थाना परिसर में जमीन पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इन लोगों को पुलिस ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत कराया। इस बीच दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया। जहां इन लोगों में समझौता हो गया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और सभी सफाई कर्मचारी थाने से चले गए। इस संबंध में सीओ सिटी रामप्रवेश राय का कहना है कि मामूली बात को लेकर एक सफाई कर्मचारी से एक व्यक्ति का विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *