चैत्र नवरात्र की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। इस बार नौ दिन के नवरात्र होंगे। इस बार चैत्र नवरात्र पर वर्षों बाद दुर्लभ योग बन रहा है। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में हो रही है। योग का निर्माण सुबह 07:32 बजे से हो रहा है। इससे पहले रेवती नक्षत्र रहेगा। अश्विनी नक्षत्र सुबह 07:32 बजे से अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह 05.06 बजे तक रहेगा। इन योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होगी। 17 अप्रैल को श्री रामनवमी के उत्सव के साथ इसका समापन होगा।
पंडित पीएन द्विवेदी ने बताया कि इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि आठ अप्रैल को देर रात 11:50 बजे से शुरू होगी। ये तिथि अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 08:30 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में उदया तिथि मान है, इसलिए 09 अप्रैल को घट स्थापना होगी।