बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को जो बयान दिया, सोशल मीडिया पर उसे भड़काऊ बताकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अधिकारी बयान के वीडियो का परीक्षण करा रहे हैं। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकती है। साथ ही उन 25 से 30 लोगों को भी नामजद किया जा सकता है, जिन्हें सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं।