Breaking News

Aligarh समाचार : शिव की मूर्ति को शराबी ने खंडित कर डाला, रिपोर्ट हुई दर्ज

11 अप्रैल की देर रात गांव रुखाला में एक शराबी ने मंदिर के बाहर रखे तखत सहित मंदिर के अंदर स्थापित भगवान शिव की मूर्ति खंडित की। 12 अप्रैेल की सुबह लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाल ने बाजार से नई मूर्ति मंगवाकर पूजा-अर्चना के साथ पुन: मंदिर में स्थापित कराई।

 

गांव रुखाला निवासी हसन देव ने बताया कि गांव निवासी अर्जुन पुत्र विजयपाल 11 अप्रैल को शराब पीकर रात करीब दस बजे गांव के बाहर स्थित मंदिर पहुंचा। उसने पहले मंदिर के बाहर रखे तखत को तोड़ दिया। इसके बाद मंदिर के अंदर भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया और भाग निकला। सुबह मूर्ति खंडित देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाजार से नई मूर्ति मंगवाकर पूजा-पाठ के साथ मंदिर में स्थापित करा दिया गया है।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *