Breaking News

गोरखपुर में शनिवार को उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते ट्रैफिक में बदलाव रहेगा: सिटी में डायवर्जन होगा और कई रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा – गोरखपुर समाचार।

गोरखपुर में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान शहर में सुगम और व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए शहर के अलग अलग मार्गों पर डायवर्जन और प्रतिबंध लगाए गए हैं।

.

गोरखपुर पुलिस और प्रशासन ने इस विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान की है।

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  • महराजगंज रोड से कार्यकम में आने वाली बसें/चार पहिया वाहन झूगिंया मोड़ से मुड़कर मानबेला गाँव से होते हुये एच०यू०आर० एल गेट से प्रवेश कर केन्द्रीय विद्यालय के सामने खाली ग्राउण्ड में पार्क होगी।
  • पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाली बसें / चार पहिया वाहन असुरन चौराहा एचएन सिंह चौराहा राप्ती नगर से बाये मुड़कर हायडिल कॉलोनी होकर स्पोर्ट कालेज चौराहा से थाना चिवाताल होते हुये कहा क्रासिंग से फर्टिलाइजर में प्रवेश कर HURL क्रिकेट ग्राउण्ड में पार्क होगी।
  • सोनौली रोड पीपीगंज/ कैम्पियरगंज / सहजनवां / बड़हलगंज / चौरी चौरा/ कुशीनगर मार्ग से कार्यक्रम में आने वाली बसें / चार पहिया वाहन स्पोर्ट कालेज से थाना चिलुवाताल होते हुये कहा क्रासिंग से फर्टिलाइजर में प्रवेश कर HURL क्रिकेट ग्राउण्ड में पार्क होगी।
  • महराजगंज रोड से कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहन झगिंया मोड़ से मानबेला गॉव होकर एच०यू०आर०एल गेट से प्रवेश कर सैनिक स्कूल मुख्य द्वार के सामने परेड / पीटी ग्राउण्ड में पार्क होगी।

इन रूटों पर प्रतिबंधित रहेंगी गाड़ियां

  • VVIP मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन VVIP कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा।
  • स्पोर्ट कॉलेज चौराहा से करीम नगर मार्ग एवं खजांची मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन VVIP कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा।
  • बरगदवा चौराहा से इण्डस्ट्रीयल एरिया एवं इण्डस्ट्रीयल स्टेट में आवागमन करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश VVIP कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा।
  • HURL कारखाना से यूरिया लोडेड भारी वाहन का भी स्पोर्ट कॉलेज से बरगदवा मार्ग पर आवागमन VVIP कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा।

यह व्यवस्था इस बात को सुनिश्चित करेगी कि कार्यक्रम के दौरान वाहन सुगमता से पार्किंग स्थलों तक पहुंच सकें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दुर्घटनाओं और अव्यवस्थाओं से बचा जा सके

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *