अलीगढ़ महानगर के सेंटर प्वाइंट चौराहे पर 20 अप्रैल देर शाम बसपा की गाड़ी रोककर हुए उत्पात के घटनाक्रम में अज्ञात युवा भाजपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब सीसीटीवी व वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस घटना में शामिल लोगों के नाम उजागर करने के प्रयास में जुटी है। वहीं, भाजपा द्वारा दी गई तहरीर को अभी जांच का हिस्सा बनाया गया है।
20 अप्रैल रात बसपा की गाड़ी रोककर युवा भाजपाई उस पर चढ़ गए। उस पर लगा बसपा का झंडा तक उखाड़ दिया था। इस संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें अज्ञात आरोपियों पर गाड़ी रोककर चालक से मारपीट अभद्रता, गाली-गलौज, धमकी देने, गाड़ी पर चढ़कर झंड़ा उखाड़ने का आरोप है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के अनुसार मामले में बसपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी व वीडियो के आधार पर उनके नाम उजागर करने का प्रयास जारी है। वहीं, भाजपा की ओर से पीयूष सिंघल द्वारा दी गई तहरीर को जांच में रखा गया है। उसकी जांच के बाद ही आगे कार्रवाई तय होगी।