प्रयागराज की दोनों संसदीय सीट पर कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं। इलाहाबाद सीट पर अब तक की सबसे बड़ी जीत सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज है। वहीं, फूलपुर में यह रिकॉर्ड केशव प्रसाद मौर्य के नाम है। अमिताभ ने 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से 1,87,795 मतों से चुनाव जीतकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ.रीता बहुगुणा जोशी ने 1,84,275 के अंतर से चुनाव जीतीं, लेकिन अमिताभ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं। वहीं, फूलपुर में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड केशव के नाम है, जिन्होंने 3,08,308 वोट के अंतर से चुनाव जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।