लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर पिंक बूथ के पास कोई चार दिन की नवजात बच्ची को रोडवेज बस में छोड़ गया। बच्ची को कपड़े में लपेटा गया था। साथ में दूध की बोतल भी रखी थी। शुक्रवार देर रात बच्ची को देखकर एक व्यक्ति ने मामले की सूचना पिंक बूथ को दी।
.
इसके बाद पिंक बूथ पर तैनात महिला आरक्षी बच्ची को अपने साथ ले गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। कोऑर्डिनेटर जया का कहना है कि सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले जाया गया।
जया ने बताया कि बच्ची को देखकर लगता है, कि जानबूझकर बच्ची को छोड़ा गया है। फिलहाल बच्ची की देखभाल की जा रही है।
महिला कांस्टेबल ने की देखभाल पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल एक वीडियो में बच्ची के कपड़े बदलती और देखभाल करती दिख रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर रोडवेज के अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान एनजीओ को भी मामले की सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस मामले में बच्ची को छोड़ने वाले लोगों का पता करने में जुट गई है। इसके लिए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सवारी के लिए खड़ी थी बस बस के कंडक्टर ने बताया कि अयोध्या डिपो की बस है। गोरखपुर से आलमबाग लेकर बस पहुंचे। इसके बाद बस को लेकर चारबाग पहुंचे। यात्री के अभाव में बस खड़ी हुई थी। हम लोग खाना खाने चले गए। दो घंटे बाद पता चला कि कोई इस नवजात बच्ची को बस में छोड़कर चला गया है।