चोरी की गाड़ियों के साथ पकड़े गए लुटेरे।
प्रयागराज के हंडिया थाने की पुलिस ने वाहन चोरी और लूट करने वाले 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है। बदमाशों की निशानदेही पर दो कार, दो स्कूटी और दो बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए शातिर वाहन चोरी करने जाने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे। उनके पास से लूटे गए द
.
डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती के मुताबिक, क्षेत्र में कई गाड़ियों के चोरी होने के बाद पुलिस ने सुराग जुटाना शुरू किया। इसके बाद शुभम भारतीया निवासी हकीमपट्टी सैदाबाद, शिवम कुमार उर्फ गुण्डे पासी निवासी सैदाबाद, किशन कुमार भारतीया निवासी बहादुरपुर थाना सरायइनायत, विशाल कुमार उर्फ विक्की पासी निवासी हरीपुर सिधवार थाना हंडिया और सिद्धार्थ बिन्द उर्फ करन निवासी सहसों पकड़ में आ गए। सभी को रविवार को बरौत से पकड़ा गया। इनकी निशानदेही पर 2 स्कूटी, 2 बाइक, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई।