टांडा थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव निवासी इरफान अली की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव में ससुराल है। उनका एक बेटा शहनवाज (10) अपने मामा असलम के पास रहकर पढ़ाई करता था। असलम के घर के पास में ही तालाब है।
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे बजे शाहनवाज साइकिल लेकर घर से घूमने के लिए निकला था लेकिन तालाब के पास साइकिल फिसल जाने से वह साइकिल समेत तालाब में गिर गया। तालाब में डूबता देख उसके नाना ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और गोताखोरों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बालक को ढूंढा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ शहनवाज के परिजन भी आ गए।
हल्का प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो पंचनामा भरकर शव सौंप दिया गया।