Breaking News

रोडवेज बस ड्राइवरों को डैशबोर्ड पर परिवार की फोटो लगाने का आदेश, अफसरों के लिए आदेश बनी चुनौती

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बसों के डैशबोर्ड पर ड्राइवर के परिवार की फोटो लगाने की व्यवस्था अफसरों के लिए चुनौती बन गई है। चूंकि ड्राइवरों की ड्यूटी बदलती रहती है, इसलिए बस ड्राइवरों को परिवार की फोटोफ्रेम साथ में रखने को कहा जा रहा है। ड्यूटी के अनुसार बस में फोटोफ्रेम लगाना होगा।

 

यह व्यवस्था रोडवेज के 12 हजार बसों में की जानी है, जिसे लेकर अफसरों ने माथापच्ची शुरू कर दी है। हालांकि यह व्यवस्था लागू करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त की ओर से दिशानिर्देश आ गए हैं। इस संबंध में जल्द ही निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक होगी।

इसमें बस चालकों की ड्यूटी के दौरान परिवार की तस्वीर लगाने को लेकर दिशानिर्देश दिए जाएंगे। 15 दिनों के अंदर सभी ड्राइवरों को परिवार की तस्वीर लगानी होगी।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *