झारखंड के CM हेमंत सोरेन ED की पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को ED के 8वें समन का जवाब भेजा। उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों को 20 जनवरी को CM हाउस बुलाया है।
दरअसल, शनिवार (13 जनवरी) को ED ने सोरेन को आठवां समन भेजा था। इसमें सोरेन से अब तक पूछताछ के लिए नहीं आने का कारण पूछा था। सोरेन को अपना जवाब देने के लिए 16 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया था। ED ने कहा था 20 जनवरी तक या तो वे खुद आएं या अधिकारियों को उनके पास आना पड़ेगा।