Breaking News

अब गोरखपुर से मुबंई की यात्रा आसानी से होगी: Gorakhpur News: रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 7 नवंबर को गोरखपुर से बांद्रा चलेगी ।

रक्षाबंधन के बाद अब मुबंई वापस लौटने वालों को ट्रेन में टिकटों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोरखपुर से बांद्रा (मुबंई) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 6 सितंबर

.

गोरखपुर से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05053 की टाइमिंग गोरखपुर से 09.30 बजे चल कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.05 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मण्डी से 02.15 बजे, शामगढ़ से 02.40 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, बड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, बलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे तथा बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी ।

बांद्रा से टाइमिंग
जबकि ट्रेन नंबर 05054 की टाइमिंग बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे चल कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, बलसाड से 23.56 बजे, दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, बडोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे, भवानी मण्डी से 09.15 बजे, कोटा से 10.40 बजे, गंगापुर सिटी से 12.50 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुण्डला से 19.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.50 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20, गोण्डा से 03.30, बस्ती से 04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी ।

ऐसी होगी कोच व्यवस्था
इस ट्रेन में LSLRD का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *