हाथरस जनपद की कोतवाली चंदपा में गर्भवती महिला व उसकी ननद से मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एक गांव निवासी विवाहिता ने थाना चंदपा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 2 मार्च की सुबह उसके घर के पास प्लाट में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया, उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि वह ढाई महीने की गर्भवती है। वीडियो बनाने लगी तो आरोपियों ने उसके हाथ में से फोन छीनकर तोड़ दिया। आरोप है कि रिपोर्ट लिखाने जा रहे पति से रास्ते में बाइक छीनने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उससे अभद्रता की। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।