Breaking News

Get Subsidy for Solar Pump: किसानों को अनुदान पर सोलर पंप मिलने का मिला अवसर: जाने ऐसे करें आवेदन

आगरा में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने पर किसानों को 1.39 से 2.66 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलेगी। तीन से 10 हॉर्स पावर तक की पंप पर सब्सिडी के लिए 180 किसानों का लक्ष्य है।

 

उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र के अनुसार सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.gov.in के माध्यम से होगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम सोलर पंप) नाम से योजना है।

ऑनलाइन बुकिंग के साथ पांच हजार रुपये टोकन मनी जमा कराना होगा। तीन एसपी की सबमर्सिबल पर 2.32 लाख रुपये लागत आएगी। 1.39 लाख सब्सिडी होगी। बाकी राशि स्वयं वहन करनी पड़ेगी। पांच हॉर्स पॉवर की पंप की लागत 3.27 और सब्सिडी राशि 1.96 लाख है। 7.5 एचपी पंप की लागत 4.40 लाख और सब्सिडी 2.66 लाख रुपये जबकि 10 हॉर्स पावर की पंप की लागत 5.57 लाख रुपये और सब्सिडी 2.66 लाख रुपये मिलेगी।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *