उन्नाव से लखनऊ के लिए नई बस बुधवार से शुरू की गई। यह सुबह छह बजे लखनऊ के लिए निकलेगी और दही चौकी व पुरवा-मौरावां होते हुए एसजीपीजीआई तक जाएगी। इसके बाद चारबाग तक भी जाएगी।
बस स्टेशन इंचार्ज हरिओम सिंह ने बताया कि शासन की ओर से नया रूट निर्धारित किया गया है।
बताया कि नई बस से दही चौकी, गजौली, दरोगाखेड़ा, जाफरखेड़ा, ओरहर, गौरा, बरिगवां, मद्दीखेड़ा, बिछिया, तौरा, जरगांव, मंगतखेड़ा, पुरवा, भदनांग, मौरावां, हिलौली, कालूखेड़ा सहित 60 गांवों और कस्बों के लोगों को राहत मिलेगी।