कोहरा खत्म होने और मौसम साफ होने की वजह से हवाई यात्रियों की परेशानियां भी खत्म हो गई हैं। विमानों और यात्रियों की संख्या भी बाबतपुर एयरपोर्ट पर अब बढ़ने लगी है। पिछले माह जनवरी में जहां 15 से 18 विमान औसतन उतरते थे, वहीं अब 27 से 28 विमान पहुंचने लगे हैं। फरवरी माह में इनकी संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी। इसमें शारजाह, काठमांडो के भी विमान शामिल हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि धुंध होने की वजह से उड़ानें निरस्त रहतीं थीं और विमान देर से पहुंचते थे, लेकिन अब विमान समय से पहुंच रहे हैं। विमानों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। धुंध के समय पांच से छह हजार यात्री पहुंचते थे । इस समय आठ से दस हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है।
अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़कर 12 से 14 हजार तक पहुंचेगी। बाबतपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा, अकासा की शारजाह, काठमांडो, दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं हैं। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 27 विमान से 4256 यात्री पहुंचे और 27 विमान से 3865 यात्रियों ने प्रस्थान किया।