कानपुर देहात के रसूलाबाद गांधीनगर में 3 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते समय रजवाहा में गिरकर डूब गई। मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
रसूलाबाद के गांधीनगर निवासी स्कूली वैन चालक प्रेम राजपूत का मकान रतनपुर रजवाहा के किनारे बना है। घर में पत्नी शशि देवी, बेटा मयंक व तीन वर्षीय बेटी पल्लवी राजपूत थी। सुबह पल्लवी चचेरी बहन राधिका के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान थोड़ी दूरी पर बने रजबहा में पैर के फिसलने से पल्लवी उसमें गिर गई। घर में पल्लवी के दिखाई न देने पर करीब 30 मिनट बाद पल्लवी की मां शशि देवी ने आसपास के लोगों से बेटी की जानकारी की तो कोई भी जानकारी नहीं मिली।
1 किमी आगे मिली लाश
इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की करीब एक किमी आगे जाकर रजवाहा में मासूम बच्ची की लाश पड़ी मिली। मासूम बच्ची को देख तत्काल परिजनों व ग्रामीणों उसे निकालकर रसूलाबाद सीएचसी लेकर गए जहां डा. सौरभ ने मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।