Breaking News

धड़ल्ले से गंगा में गिर रहा दूषित पानी: STP के बारह पंपों में से केवल तीन ही संचालित थे; पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस भेजा – Kanpur News

गंगा और पांडु नदी दोनों ही नदियों में भारी मात्रा में अशुद्धियां जाते हुए पाई गईं।

लाख कवायदों के बाद भी गंगा और पांडु नदी को दूषित होने से बचाया नहीं जा पा रहा है। गंगा नदी में जहां नालों का पानी सीधे गिराया जा रहा है तो वहीं, पांडु नदी में बिनगवां एसटीपी का अशोधित जल मिलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जब इसकी वीडियो रील के माध्यम स

.

UPPCB की टीम जब मौके पर पहुंची तो सच्चाई जान दंग रह गई। यूपीपीसीबी ने जलनिगम, नगर निगम को जानकारी देने के साथ ही एसटीपी का संचालन कर रही कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

गंगा में भारी मात्रा में गंदगी गिरते हुए पाई गई।

टीम ने किया निरीक्षण जाजमऊ परिक्षेत्र में स्थित शीतला बाजार नाले एवं वाजिदपुर नाले से बिना ट्रीटेड सीवेज सीधे गंगा नदी में निस्तारित हो रहा है। पंकज कुमार ने बिनगंवा क्षेत्र में संचालित 210 एमएलडी एसटीपी से अशोधित पानी को पांडु नदी में गिराने का वीडियो शेयर किया है। जिसका संज्ञान लेने जब यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा टीम के साथ पहुंचे तो मामला सच मिला।

UPPCB ने मांगा जवाब निरीक्षण के दौरान सीवेज गंगा नदी में निस्तारित होता पाया गया। जिसपर अमित मिश्रा ने जलनिगम को पत्र लिखकर कहा है कि यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। उन्होंने यहां स्थापित सीवेज पम्पिंग स्टेशनों का संचालन सुचारू रूप किये जाने के निर्देश दिये हैं, और जवाब मांगा है।

12 में से 3 पंप ही संचालित मिले यूपीपीसीबी क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जब बिनगंवा क्षेत्र में संचालित 210 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया तो यहां एसटीपी के इनलेट पर स्थापित मेन पम्पिंग स्टेशन (एमपीएस) में स्थापित 12 पम्प में केवल 03 पम्प ही संचालित पाए गए।

कंपनी को थमाया गया नोटिस एसटीपी के आउटलेट से निस्तारित होने वाले शोधित उत्प्रवाह को पाण्डु नदी में छोड़ने से संबंधित ड्रेन क्षतिग्रत पाया। यहां बड़ी मात्रा में गंदगी फैली मिली। इस पर कार्यदायी संस्था केआरएमपीएल को नोटिस दी गई है।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *