यूपीसीडा को विकास कार्य कराने के लिए मिली पहली किस्त।
चकेरी स्थित रूमा औद्योगिक क्षेत्र की जल्द सूरत बदलेगी। 86 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। शासन ने पहली किस्त 52 करोड़ रुपये जारी कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इससे क्षेत्र की सड़कें, नाले, पानी निकासी, कूड़ा प्रबंध
.
ये सारे विकास कार्य अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कराएगा।
सड़क के नाम सिर्फ गिट्टियां नजर आ रही हैं।
30 वर्ष बाद सुधेरेंगे हालात उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने करीब 30 वर्ष पहले औद्योगिक क्षेत्र बसाया था। इसके बाद से वहां पर कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं कराया जा सका है। यहां की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो गईं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खराब पड़ा था, नाले चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिस कारण उद्यमी कई वर्ष से परेशान थे।
52 करोड़ रुपए की पहली किस्त प्राधिकरण लगातार शासन से धनराशि की मांग कर रहा था। डीपीआर भी भेजी जा चुकी थी। लेकिन अब शासन ने 52 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। यहां एक और 3 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।
पार्क, अग्निशमन केंद्र और पुलिस चौकी बनेगी जिससे यहां पर कार्य करने वालों को सुरक्षा का अहसास होगा। पुरानी हाई मास्ट लाइटों की जगह नई सौर आधारित हाई मास्ट लाइट लगाई जाएंगी।
ये होंगे मुख्य कार्य रूमा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी को सही करने के लिए सड़कों किनारे 35 पुलियां, 18.83 किमी जल निकासी की पाइप लाइन डाली जाएंगी। पांच किमी. वाली सड़कें सीसी बनाई जाएंगी।
औद्योगिक क्षेत्र में सड़कें पूरी तरह हो चुकी हैं गायब।
वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम लगाया जाएगा। 33 केवी और 11 केवी बिजली के तार अंडरग्राउंड बिछाए जाएंगे। तीन प्रवेश द्वार और 6 डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेंगे सीसीटीवी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस होंगे। जिससे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होते ही पुलिस को अलर्ट मिल जाएगा। कई जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों और आसपास के लोगों को संदेश दिया जा सकेगा। इसके अलावा, मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कर रुद्राक्ष की बगिया विकसित की जाएगी।
दूसरा ट्रीटमेंट जल्द लगाया जाएगा ज्यादातर इकाइयां टेक्सटाइल की जीटी रोड किनारे स्थित रूमा औद्योगिक क्षेत्र में करीब 200 से अधिक इकाइयां संचालित हैं। यहां पर ज्यादातर टेक्सटाइल से जुड़ी इकाइयां हैं, साथ ही ब्लीचिंग यूनिट और जनरल इकाइयां भी हैं। यहां पर एक ट्रीटमेंट प्लांट भी है, दूसरा प्लांट भी जल्द लगेगा।
कुल 86 करोड़ रुपए आएंगे यूपीसीडा के आरएम मंसूर कटियार ने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में करीब 86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 52 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसमें नाली, सड़क निर्माण, लाइट कार्य के साथ उद्यमियों और कर्मचारियों के हित में कार्य होंगे।