Breaking News

भूमि पूजन उत्सव: यूपीसीडा 1.60 लाख करोड़ का निवेश लाएगा; जानें, कहां से निवेश आएगा

भूमि पूजन समारोह में उप्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) पहली बार दस हजार करोड़ का निवेश दूसरे राज्यों से लेकर आ रहा है। करीब 2500 करोड़ का निवेश बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी लाने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा प्राधिकरण ने 60 जिलों को कवर किया है, जहां से 1.60 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश आ रहे हैं।

 

यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि सबसे ज्यादा निवेश फर्रुखाबाद से आ रहा है। दूसरे नंबर पर चंदौली है। भूमि पूजन समारोह में यूपीसीडा ने बड़े के साथ छोटे जिलों में निवेश योजनाओं को शामिल किया है। सॉलिड प्लाई, एचपीसीएल, डालमिया सीमेंट जैसे बड़े उद्योग समारोह में शामिल होंगे। दूसरे राज्यों के बड़े निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें विशाखापत्तनम की सॉलिड प्लाई, अहमदाबाद की एस्ट्रल लि., फरीदाबाद की एल्ट्रूस्टिक मेटल व पुणे की ओरिएंट रबर प्रमुख हैं।

जिलों से निवेश करोड़ में

 

फर्रुखाबाद – 13290

 

चंदौली – 11559

 

गौतमबुद्ध नगर – 9800

 

मथुरा – 7259

 

कानपुर नगर – 6805

 

शाहजहांपुर – 6174

 

हापुड़ – 5772

 

अमेठी – 5349

 

बुलंदशहर – 4410

 

बड़े निवेशक

 

सॉलिड प्लाई – 7000 करोड़

 

एचपीसीएल – 3500 करोड़

 

डालमिया सीमेंट – 3000 करोड़

 

आरवीएनएल – 2840 करोड़

 

रिमझिम इस्पात – 2100 करोड़

 

शराफ ग्रुप – 1250 करोड़

 

आईएफपी पेट्रो प्रोडक्ट्स – 1100 करोड़

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *