बरेली में अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुधवार को बड़ा बाईपास के निकट झुमका तिराहे के पास तीन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
बीडीए वीसी मनिकंदन ए ने बताया कि बाबू राम गंगवार चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल व दानिश सिद्दिकी और अरविंद गंगवार करीब पंद्रह बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण करा रहे थे। रामबाबू बड़ा बाइपास के पास चार हजार वर्गमीटर में सड़क, नाली व साइट कार्यालय का निर्माण करा रहे थे। इन सभी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।