Breaking News

Amroha:शादी के आठ दिन बाद दूल्हा की हादसे में मौत, पत्नी के साथ ससुराल से वापस आ रहा था, कार में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत

शादी के आठ दिन बाद पत्नी और परिवार के लोगों के साथ ससुराल से लौट रहे दूल्हे की कार को गजरौला हसनपुर मार्ग पर ईटों से लगे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। दुल्हन और परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

 

मौत की सूचना मिलने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कस्बा व थाना हसनपुर के मोहल्ला हिरन वाला निवासी मंसूर अली के 25 वर्षीय बेटे फैसल की 22 अप्रैल को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर निवासी रुखसार के साथ शादी हुई थी।

घर में खुशी का माहौल था। सोमवार को फैसल अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर ससुराल गया था। साथ में परिवार के लोग भी गए हुए थे। देर रात गढ़मुक्तेश्वर से हसनपुर लौटते समय हसनपुर गजरौला मार्ग पर गांव सिहाली जागीर के नजदीक सामने से आ रहे ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार फैसल की मौके पर मौत हो गई। फैसल की पत्नी रुखसार, पिता मंसूर अली, मां हुस्न आरा, भांजी अन्नो और कार चालक अनवर समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

 

 

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फैसल की मौत की सूचना मिलने पर उसके घर और ससुराल में शोक की लहर दौड़ गई है।

फैसल प्लास्टिक के फ्लैक्स बोर्ड बनाने का काम करता था। वह चार भाई बहनों में बड़ा था। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है और उसके परिवार के लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *