अलीगढ़ में 1 फरवरी से शुरू होने जा रही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) की चल रही तैयारियों को परखने के लिए 21 जनवरी को डीएम इंद्र विक्रम सिंह नुमाइश मैदान पहुंच गए । उन्होंने यहां पर सुस्त तैयारियां और निर्माण कार्यों में खामियों पर कड़ी नाराजगी जताई।
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भले ही नुमाइश को तीन दिन आगे बढ़ाया गया है, मगर, तैयारी 28 जनवरी को प्रस्तावित शुभारंभ की तरह ही की जाएं। एक फरवरी को जब नुमाइश का शुभारंभ हो तो वहां दर्शकों की भीड़ दिखाई देनी चाहिए। डीएम ने टैंट, तहबाजारी, होर्डिंग ठेकेदार आदि को बुलाकर जमकर डांट लगायी। कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने शौचालय निर्माण में भी सुस्त रफ्तार पर कड़ी नाराजगी जताई ।
डीएम ने नुमाइश के स्वागत द्वार पर दर्ज किए जा रहे महापुरुषों के नामों में बरती जा रही सुस्ती पर कड़ी नाराजगी जतायी । औद्योगिक कक्ष में केवल उद्योग से जुड़े कार्यों के लिए ही स्टॉल आवंटित करने के निर्देश दिए। तहबाजारी में भी सुस्त काम पर डीएम नाराज हुए । इस मौके पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा आदि मौजूद रहे।