7 फरवरी को दिन में 11 बजे गांव लोहगढ़ के निकट विद्यार्थियों से भरी मैक्स गाड़ी खेतों में पलट गई। इससे इंटरमीडिएट बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा देने जा रहे 16 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर होने पर अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हरजी स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के विद्यार्थी करीब 11 बजे पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव महका स्थित कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा देने जा रहे थे। यह सभी एक मैक्स गाड़ी में एक शिक्षक के साथ बैठे थे।लोहगढ़ के निकट चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे एक खेत मेें पलट गई। इससे विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पास पहुंचे और गाड़ी में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में गजेंद्र व दीपक पुत्र दिनेश निवासी नगला हरजी, शिवानी पुत्री विजय सिंह, शीतल पुत्री नेत्रपाल निवासी कलियानपुर, माधुरी पुत्री वीरेश, नंदलाल पुत्र बादशाह निवासी जमनपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं हादसे में अंजली, सुनीता, पवित्रा, काजल, दुर्गेश, गीता, रजनी, सचिन, महेंद्र, चंद्रपाल भी घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मैक्स गाड़ी में करीब 25 विद्यार्थी मौजूद थे। इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं। मामले जांच की जा रही है।