अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित धौर्रा पुलिया के पास 17 मार्च को एक बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में युवक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
नफीस खां (35) पुत्र अफसर खां निवासी मौलाना आजाद नगर थाना सिविल लाइन मजदूरी करते थे। परिवार में तीन बच्चे व पत्नी है। 17 मार्च को वह घर से बाइक लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में धौर्रा पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में नफीस के सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।