उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार रात साढ़े आठ बजे छुट्टी पर गांव आ रहे सिपाही की हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया। सिपाही कानपुर जिले के पनकी थाने में पीआरवी टीम में तैनात था। हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन-115 पर हुआ।
महावन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारब गांव निवासी मोरध्वज (25) पुत्र वीरेन्द्र सिंह बस से अपने घर आ रहा था। यमुना एक्सप्रेस पर बस से उतरते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत सिपाही मोरध्वज कानपुर के थाना पनकी में तैनात था। वह सन 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था।
पत्नी-मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल
मोरध्वज की शादी तीन वर्ष पूर्व नगला मलरिया निवासी अनुराधा के साथ हुई थी। वह अपने पीछे तीन माह का बेटा प्रांजल, पत्नी अनुराधा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया। पति की मौत के बाद अनुराधा पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। जबसे मौत की सूचना तबसे पत्नी, मां व पिता रो-रोकर बेहाल हैं। गांववालों के अनुसार, मोरध्वज बहुत ही सौम्य स्वभाव का था।