बुंदेलखंड में सियासी पारा अब और चढ़ेगा। मतदान को अब एक सप्ताह ही बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। भाजपा की ओर से महोबा में अगले दो दिन में दो चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा। 14 मई को मध्यप्रदेश (एमपी) के मुख्यमंत्री मोहन यादव जिले के कस्बा पनवाड़ी में जनसभा करेंगे।
वहीं, 15 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महोबा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी हो गया है। एमपी के सीएम 14 मई को दोपहर दो बजे भोपाल से रवाना हाेंगे। दोपहर 2.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह जनपद महोबा के नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के खेल मैदान में 3.25 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
एमपी के सीएम करीब एक घंटे तक पनवाड़ी में मौजूद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महोबा आगमन का कार्यक्रम भी तय हो गया है। वह 15 मई को महोबा आएंगे। शहर के डाक बंगला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।