मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को लोकभवन में मीडिया के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया।
उन्होंने मीडिया के लिए चुनाव आयोग की ओर से तय दिशा-निर्देशों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि किसी भी चरण के मतदान के खत्म होने के 48 घंटे पहले तक का समय ‘शांत अवधि’ मानी जाएगी।
इस दौरान ओपिनियन पोल पर पाबंदी रहेगी। जबकि, पहले चरण की इस शांत अवधि से लेकर एक जून को शाम 6:30 बजे तक एक्जिट पोल पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान एसीईओ अनुज झा और निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहे।
गाजियाबाद के डीएम के शब्दों का चयन नहीं था ठीक
मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि गाजियाबाद में मीडिया वर्कशॉप में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के शब्दों का चयन ठीक नहीं था। रिणवा ने कहा कि वायरल हुई पूरी क्लिप देखने से पता चलता है कि डीएम मीडिया कर्मियों को धमका नहीं रहे थे, लेकिन अपनी बात कहने में शब्द चयन में सावधानी नहीं रखी गई। मालूम रहे कि मीडिया की वर्कशॉप में इंद्र विक्रम सिंह ने कहा था, ‘आपके (मीडिया कर्मियों) के हाथ में दुधारी तलवार है। यह मेरा सुझाव भी है और धमकी भी। अगर गलत करेंगे तो छोडूंगा नहीं।’