अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए योगी सरकार के विधायक रोडवेज बस में सवार होकर 11 फरवरी को पहुंचेंगे। परिवहन निगम विधायकों के लिए 10 लग्जरी बसों को इसके लिए लगाएगा।
प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा के सभी सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम और रामलला के दर्शन कराएगी। इसके लिए 11 फरवरी को परिवहन निगम की ओर से 10 सुपर लग्जरी प्रीमियम बसें सदस्यों को ले जाने के लिए विधान भवन के गेट संख्या एक और तीन के सामने सुबह 8:15 बजे से मौजूद रहेंगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बसों में रामधुन अवश्य बजनी चाहिए तथा चालक एवं परिचालक दोनों नेमप्लेट के साथ वर्दी में रहें। कहा कि अयोध्या धाम के दर्शन कराने वाली बसों की सफाई बेहतर हो, उनमें फस्ट एड बॉक्स व अन्य सुरक्षा इंतजाम भी होने चाहिए।