Breaking News

Lucknow News: योगी सरकार लग्जरी रोडवेज बसों में सवार होकर रामलला के दर्शन को जाएगी

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए योगी सरकार के विधायक रोडवेज बस में सवार होकर 11 फरवरी को पहुंचेंगे। परिवहन निगम विधायकों के लिए 10 लग्जरी बसों को इसके लिए लगाएगा।

प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा के सभी सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम और रामलला के दर्शन कराएगी। इसके लिए 11 फरवरी को परिवहन निगम की ओर से 10 सुपर लग्जरी प्रीमियम बसें सदस्यों को ले जाने के लिए विधान भवन के गेट संख्या एक और तीन के सामने सुबह 8:15 बजे से मौजूद रहेंगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बसों में रामधुन अवश्य बजनी चाहिए तथा चालक एवं परिचालक दोनों नेमप्लेट के साथ वर्दी में रहें। कहा कि अयोध्या धाम के दर्शन कराने वाली बसों की सफाई बेहतर हो, उनमें फस्ट एड बॉक्स व अन्य सुरक्षा इंतजाम भी होने चाहिए।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *