बरेली में सोमवार सुबह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले रविवार सुबह से दोपहर तक बूंदाबांदी, फिर धूप और छांव का सिलसिला चलता रहा। सर्द हवा शहरवासियों का ठिठुरन का अहसास कराती रही। 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इस वजह से दिन का तापमान दो डिग्री लुढ़ककर सामान्य से चार डिग्री कम 19.1 डिग्र सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार को शहरवासियों की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई जो 10 बजे तक जारी रही। दोपहर 12 बजे धूप निकली पर थोड़ी देर में बादल घिरने से बूंदाबांदी शुरू हो गई। 30 मिनट बाद फिर सूरज चमका पर सर्द हवा सताती रही। दोपहर दो बजे फिर बादल घिरे पर बारिश नहीं हुई। 20 मिनट बाद फिर बादल छंटे। धूप-छांव का खेल शाम चार बजे तक जारी रहा। इसके बाद घने बादल छाने लगे और सर्द हवा ने गलन का अहसास कराया।
मौसम विशेषज्ञ रवि अग्रवाल ने बताया कि शहर पर पश्चिमी विक्षोभ मंडरा रहा है। रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से बारिश की संभावना कम है। हालांकि सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। दिन में बारिश हो सकती है।