कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में मारपीट हो गई। आरोप है कि गेस्ट मालिक ने आठ-दस आरोपियों के साथ मिलकर दुल्हन के भाइयों पर सरिया व टंकी के ढक्कनों से हमला कर दिया। इससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जोगिया निवासी चंदा पुत्र केदार सिहं निवासी जोगिया की 31 जनवरी की रात बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी थी। शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस के मालिक की बरातियों से कहासुनी हो गई। इस दौरान हंगामा खड़ा हो गया। दुल्हन के भाई बीचबचाव के लिए वहां पहुंचे। चंदा का आरोप है कि गेस्ट हाउस के मालिक ने आठ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में चंदा, सूरज व अंशु निवासीगण जोगिया घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।