Breaking News

बहू को घर से बाहर निकाला गया: शाहजहांपुर न्यूज़: बेटी होने से परेशान पति ने बुलेट की मांग करने लगा, प्रताड़ित करने लगा

 

शाहजहांपुर की महिला की तीन साल पहले बरेली में शादी हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद कम दहेज और बेटी पैदा होने पर पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। 28 मार्च को आरोपियों ने महिला के साथ मारपी

3 साल पहले हुआ था विवाह

थाना पुवायां क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी तीन साल पहले बरेली जिले के थाना कैंट सदर क्षेत्र के गांव कियारा के रहने वाले अरविंद के साथ हुई थी। शादी में महिला के पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। आरोप है कि कुछ दिन सब कुछ ठीक चलने के बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि पति और ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।

बुलेट की मांग की, नहीं देने पर घर से निकाला

बेटी पैदा होने पर पति और ससुराल पक्ष के लोग उसको प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। 28 मार्च को फिर से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जेवर छीन लिया और एक कार में बैठाकर मायके छोड़ दिया।

आरोप है कि सभी ने धमकी दी है कि बगैर दहेज के वापस लौटी तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि महिला की तहरीर पर बरेली के रहने वाले पति समेत ससुराल पक्ष के साथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है।

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *