Breaking News

ट्रक में दारू पार्टी: जूता कारीगर ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे जिंदा जलाया..।स्थिति गंभीर है

 

आगरा के  ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुरजेपुर में रविवार की रात पड़ोसी युवकों से विवाद के बाद जूता कारीगर संदिग्ध हालात में गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन का आरोप है कि शराब पीने से रोकने पर बस्ती के तीन युवकों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाया है। पुलिस ने झुलसे युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

पीड़ि़त की बहन सोनिया ने पुलिस को बताया कि उसके भाई जीतू (28) को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जीतू जूता फैक्टरी में काम करता है। उनके घर के सामने कई दिनों से एक ट्रक खड़ा था। बस्ती के अनूप, अमित, अविनाश उसमें बैठकर शराब पीते थे। रविवार की रात भी शराब और खाना लेकर आए। ट्रक में बैठ गए। उसके भाई को देखकर गलत इशारे करने लगे।

भाई ने घर के सामने शराब पीने का विरोध किया। आरोपियों ने भाई को पीट दिया। भाई घर आ गया, परिजन को आपबीती बताई। आरोपियों के घर शिकायत की गई। रात करीब 9 बजे भाई घर के बाहर खड़ा था। आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। चेहरा और गर्दन झुलस गए। आसपास के लोगों ने आग बुझाई।

परिजनों ने बताया कि जीतू 50 प्रतिशत से अधिक जल गया है। हालत गंभीर बनी है। पुलिस का कहना है कि छानबीन में एक सीसीटीवी फुटेज मिला। बताया जा रहा है कि फुटेज में जीतू बोतल में पेट्रोल लेकर जा रहा था। जीतू ने पेट्रोल क्यों खरीदा था, यह साफ नहीं हो सका है। वह बात करने की स्थिति में नहीं है।

 

 

पुलिस को उस जगह भी दूर से फुटेज मिला है जहां जीतू जल रहा था। रात के कारण यह नहीं पता लग पा रहा है कि वहां पहले क्या हुआ था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है। केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

मिर्जापुर में गंगा का स्तर घट रहा है: बाढ़ से 171 गांव प्रभावित, फसलों को भी हुआ नुकसान।

  मिर्जापुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला थमने के बाद अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *